औरंगाबाद: एनएच 139 स्थित दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर मखमुलपुर (बड़का बीघा) के पास एक कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवारयुवक विकास कुमार (28 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी: अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइकसवार की मौत
तेज रफ्तार में आ रही कंटेनर ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, मृतक दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर पंचायत के महमदपुर गांव का निवासी था. युवक केरा गांव स्थित अपने फुआ के घर से बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर ने युवक के बाइक को टक्कर मार कर भाग गई.
आक्रोशित ग्रमीणों ने किया रोड जाम
इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.