औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है. जहां मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहट मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो, बाइक और ठेले में जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में टकराने के बाद स्कॉर्पियो ने एक बाइक और ठेले को भी रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हैं. महिला की पहचान रोहतास जिले के डेहरी निवासी के रूप में की गई है.
एक की मौत, पांच घायल:मृतक महिला रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र के नारायण बिगहा गांव निवासी बिट्टू कुमार की 27 वर्षीय पत्नी अमृता देवी थी. वहीं पति बिट्टू कुमार, डेढ़ वर्षीय पुत्र हर्षित कुशवाहा, मदनपुर थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा गांव निवासी रुक्मिणी देवी, बरछीबिर गांव निवासी शिवकुमार रिकियासन और उसका पुत्र मिथलेश रिकियासन घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा:सदर अस्पताल में घायल बिट्टू कुमार ने बताया कि वह "अपनी पत्नी अमृता देवी और पुत्र हर्षित कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर, मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. जैसे ही मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहट मोड़ के पास पहुंचा उसी दौरान औरंगाबाद से गया की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले ठेले में टक्कर मारी, इसके बाद एक ऑटो और फिर बाइक को रौंदते हुए फरार हो गई है."