औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में एक बर्थडे पार्टी ( Firing In Birthday Party ) में मामूली विवाद को लेकर फायरिंग कर दी गई. जिसमें एक युवक को गोली लगने से घायल हो गया. इस घटना को लेकर तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:मुखिया की जीत का जश्न: डीजे बजाया, पटाखे फोड़े, मन नहीं भरा तो गरजी बंदूक
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र ( Mufassil Police Station ) के मंजुराही मोड़ के समीप का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुड्डू सिंह के मकान में मंजुराही गांव निवासी कौशल कुमार सिंह के जन्मदिन का पार्टी चल रहा था. इस पार्टी में बहुत से लोग आए हुए थे. इसी दौरान कुर्सी पर पैर रखने को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस बात को लेकर कौशल ने अपने एक रिश्तेदार शुभम के साथ मिलकर जसोइया निवासी आनंद की पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें:कटिहार के दियारा में एक बार फिर गरजी बंदूकें, बदमाशों और किसानों के बीच चली कई राउंड गोलियां
पार्टी में विवाद इतना बढ़ गया कि कौशल ने शुभम के साथ मिलकर फायरिंग भी कर दी. इस दौरान आनंद कुमार गोली लगने से घायल हो गया. घटना के बाद पार्टी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, आनन-फानन में घायल आनंद कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना को लेकर घायल आनंद कुमार ने तीन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल आनंद के अनुसार, उसने अपना बचाव करते हुए सिर को झुका लिया था. जिससे गोली उसके सिर को छुते हुए निकल गयी. कौशल और शुभम ने सबसे पहले दहशत फैलाने की नियत से शटर पर गोली मारी. हालांकि आनंद के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिसमें रायपुरा गांव के कौशल सिंह और रायपुरा गांव के ही अवधेश सिंह के पुत्र शुभम कुमार उर्फ टगन सिंह नामजद आरोपी बताया गया है. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.