औरंगाबाद: जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा के समीप एनएच 139 पर तेज रफ्तार से आ रही बुलेट ने एक बुजुर्ग को कुचल डाला. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं हादसे में बुलेट पर सावर दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें :औरंगाबाद: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी
इलाज के दौरान मौत
घटना रिसियप थाना घेउरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक घेउरा टोले मल्होरी बिगहा निवासी 70 वर्षीय लखन भगत अपने घर से साइकिल पर सवार होकर दोमुहान की ओर जा रहा थे. इसी दौरान में अनियंत्रित बुलेट ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी . हादसे के बाद बुजुर्ग को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें :औरंगाबाद: सदर अस्पताल का हाल बेहाल, मरीज ले जाने के लिए नहीं मिलता एंबुलेंस
बुलेट सवार युवकों की हालत गंभीर
वहीं घटना में बुलेट पर सवार दो युवकों की स्थिति भी गंभीर है. हादसे की सूचना मिलते ही रिसियप थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बुलेट को जब्त कर लिया है. इधर नगर थाने के पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है.