औरंगाबाद: जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडीर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडर गांव का है. शनिवार को आकाशीय बिजली के चपेट में गांव के तीन लोग आ गए. इससे यमुना राजवंशी, उमेश राजवंशी और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के दौरान यमुना राजवंशी की मौत हो गई.