औरंगाबादः इलाज के अभाव में घायल व्यक्ति की मौत, लोगों ने किया जमकर हंगामा
घायल व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं, स्थानीय युवकों ने प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में स्टाफ के साथ जमकर हाथापाई की.
औरंगाबादःजिले में इलाज के अभाव में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के करथुआ गांव की है. दरअसल यहां कंटेनर और बाइक की टक्कर में दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
एक की हालत गंभीर
दरअसल घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए घटनास्थल से नजदीकी डॉ. अजीत रंजन क्लीनिक में लाया गया. लेकिन यहां इलाज करने के लिए ना तो डॉक्टर मौजूद थे और ना ही क्लीनिक की ओर से एंबुलेंस मुहैया कराई गई. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को ऑटो से सदर अस्पताल लाया. यहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर MST मांगने पर TTE से भिड़ा यात्री, जमकर काटा बवाल
घायल व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं, स्थानीय युवकों ने प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में स्टाफ के साथ जमकर हाथापाई की. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.