औरंगाबाद: जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के पास का है. जहां खेत से काम कर घर लौट रहे दो मजदूरों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभार रूप से घायल है. दोनों मजदूर सगे भाई थे.
खेत से लौट रहे घर
घटना शिवगंज-रफीगंज मार्ग के तिवारी बाबा के कुटिया के पास की है. मदनपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी के अनुसार दोनों व्यक्ति खेत से काम कर घर लौट रहे थे. तभी तिवारी बाबा के कुटिया के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दोनों टेलडीहा गांव निवासी दीना तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र बसन्त तिवारी और शम्भू तिवारी हैं.