बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल - औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के वर्मा गांव के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Road accident
सड़क हादसा

By

Published : Dec 14, 2020, 9:47 PM IST

औरंगाबाद:जिले के गोह थाना क्षेत्र में सोमवार को बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना वर्मा गांव के पास की है. मुआवजा को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी की.

औरंगाबाद सड़क हादसा

बस से लगी टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर गोह थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की हरसंभव कोशिश की, मगर ग्रामीण सीओ को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details