बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जल जीवन हरियाली योजना की मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा

जिले में जल जीवन हरियाली योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें कई अधिकारी उपस्थित रहें.

chief minister will review jal Jeevan hariyali yojana
जिलाधिकारी ने बैठक का आयोजन किया

By

Published : Sep 1, 2020, 3:01 PM IST

औरंगाबाद:जिले में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को 8 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे. इस प्रगति रिपोर्ट को तैयार करने के लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.

जिलाधिकारी ने बैठक का आयोजन किया

कईं विषयों पर की गई चर्चा
इस बैठक में उप-विकास आयुक्त अंशुल कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान सार्वजनिक जल स्रोतों की उड़ाही कार्यक्रम, पौधारोपण, मत्स्य पालन चापाकल और सोख्ता कुंआ आदि की समीक्षा की गई. इस बैठक में जल जीवन हरियाली की सभी योजनाएं जैसे वृक्षारोपण, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार और उड़ाही, जैविक खेती और टपकन सिंचाई, किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन, चापाकल और सोखता, कुओं का अतिक्रमण मुक्त और जीर्णोद्धार, छत वर्षा जल संचयन, बिजली बचत और सौर ऊर्जा इत्यादि के प्रगति की समीक्षा की गई.

जिलाधिकारी ने बैठक का आयोजन किया

कईं अधिकारी रहें उपस्थित
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अंशुल कुमार, नोडल पदाधिकारी, जल जीवन हरियाली, कृष्णा कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, औरंगाबाद और दाउदनगर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर पंचायत, रफीगंज, नबीनगर और अन्य संबधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details