औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नोनार गांव में अज्ञात अपराधियों ने 85 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक बुजुर्ग की पहचान अजय शर्मा के पिता सुदामा शर्मा के रूप में की गई है. मृतक के पोते सौरभ ने हत्या के पीछे जमीन विवादबताया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:बेगूसरायः लापता किसान का शव बरामद, जमीन विवाद में हत्या की आशंका
अपराधियों ने मारी गोली
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अजय शर्मा ने एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि पूरा परिवार खाना खाकर घर में सोने चला गया था. सुदामा शर्मा मुख्य दरवाजे के पास अंदर में सोये हुये थे. दरवाजे पर खटपट की आवाज सुनाई पड़ी. उसके बाद गोली चलने की आवाज आयी. परिजनों ने बाहर निकल कर शोर मचाना किया. जब सुदामा शर्मा के पास परिजन पहुंचे तो वे बेसुध पड़े हुये थे.
इसे भी पढ़ें:सिवान: जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सुदामा शर्मा के कनपटी में दायीं ओर गोली लगी हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना पाकर दाउदनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत, सब इंस्पेक्टर मो. अरमान और अमरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की. इसके साथ ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल ले गए.