बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद सदर अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, नाराज परिजनों ने काटा बवाल - औरंगाबाद में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत

औरंगाबाद में बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया है. बताया जाता है कि इलाज को बीच में ही छोड़कर दोनों ड्यूटी पर आये डॉक्टर खाना खाने चले गये. उसी बीच बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में बुजुर्ग की मौत
औरंगाबाद में बुजुर्ग की मौत

By

Published : Dec 11, 2022, 11:44 AM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत(Old Man Died In Aurangabad)हो गई. फेसर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में सर्दी खांसी का इलाज कराने गए बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. परिजनों को हंगामा करते देख चिकित्सक अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और कब्जे में लिए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ये भी पढ़ें- पटना में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत

औरंगाबाद में बुजुर्ग की मौत:यह मामला जिले के थाना विगहा का है. जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग को खांसी सर्दी होने के कारण इलाज के लिए लाया गया था. यहां इलाज के बाद बुजुर्ग के गले में कफ जमने की शिकायत मिली. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया और चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया. डॉक्टर उपचार को बीच मे हीं छोड़कर डॉक्टर प्रवीण अग्रवाल और उदय कुमार खाना खाने चले गए. जिसके बाद मरीज की स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती चली गयी. परिजनों ने जब चिकित्सक को इसकी सूचना दी. उसके बावजूद देर तक खाना ही खाते रह गए. उसी दौरान वृद्ध की मौत हो गयी.

मृतक की पहचान थाना बिगहा गांव निवासी कामेश्वर सिंह के रूप में की गई है. वृद्ध की मौत के बाद चिकित्सक अपने कक्ष में पहुंचे. जहां परिजनों ने जमकर आक्रोश मचाया है. इसके बाद परिजनों का चिकित्सकों से बहसबाजी होने लगी. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी बीच चिकित्सक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर सड़क हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, रफ्तार ने ऐसे ली थी युवक की जान


ABOUT THE AUTHOR

...view details