औरंगाबाद: जिले में पिछले 10 दिनों से आकाशीय बिजली का कहर जारी है. आकाशीय बिजली गिरने से देव प्रखंड के ढिबरा थाना के एक गांव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
औरंगाबाद: आकाशीय बिजली गिरने से 60 साल के बुजुर्ग की मौत - औरंगाबाद के ढिबरा का मामला
औरंगाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
![औरंगाबाद: आकाशीय बिजली गिरने से 60 साल के बुजुर्ग की मौत औरंगाबाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:45:00:1593915300-bh-aur-01-thanka-pkg-7204105-04072020214949-0407f-1593879589-237.jpg)
जिले में पिछले 10 दिनों से लगातार ठनका गिरने से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. ठनका गिरने से अब तक जिले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला देव प्रखंड के ढिबरा थाना क्षेत्र के दुलारे पंचायत के भलुआही गांव का है, जहां सीताराम यादव नाम के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की ठनका गिरने से मौत हो गई. वो बधार में पशु चरा रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई.
घटनास्थल पर ही उसकी मौत
पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने बताया कि सीताराम यादव शनिवार को भी अपने पशुओं को लेकर बधार में चराने गए थे. इस दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.