बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत - औरंगाबाद समाचार

औरंगाबाद जिले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के ऊपर बिजली का तार गिरने से उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

करंट लगने से वृद्ध की मौत
old man died due to electric shock

By

Published : Aug 8, 2020, 12:06 PM IST

औरंगाबाद:जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से मौत का सिलसिला लगातार जारी है. जिले के मदनपुर प्रखंड के प्राणपुर गांव में बिजली का तार टूटकर गिर जाने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग केदार यादव की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के घर मातम पसर गया है.

करंट लगने से मौत
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के टोला निमिडीह में करंट की चपेट में आने से 60 वर्षीय किसान केदार यादव की मौत हो गई. वहीं उन्हें बचाने गए रंजीत यादव भी घायल हो गए. पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

करंट लगने से वृद्ध की मौत

बुजुर्ग के ऊपर गिरा तार
मृतक के पुत्र वीरेंद्र यादव ने बताया कि पिता केदार यादव खेत की ओर घूमने गए थे. तभी अचानक बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया. इसकी चपेट में आने से पिता घायल हो गए, वहीं उन्हें बचाने गए रंजीत यादव भी करंट की चपेट में आने से गिर गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लेकर गए, जहां इलाज के दौरान केदार यादव की मौत हो गई.

मुआवजे की मांग
इस घटना में घायल रंजीत यादव की स्थिति में सुधार है. मृतक केदार यादव के तीन पुत्र हैं. पीएचसी मदनपुर पहुंचे जिलापार्षद शंकर यादवेन्दु मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि हर संभव मदद की जाएगी. इस सम्बंध में बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details