औरंगाबाद:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अब तक जिले में 75 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 19 मरीजों के सैंपल को फिर से जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, 46 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में 29 एक्टिव केस बचे हैं.
औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 75, प्रवासी मजदूर पर जिला प्रशासन की नजर - औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 75 हो गई है. वहीं, 46 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट गए हैं. 29 एक्टिव केस बचे हैं. साथ ही जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि जिला प्रशसासन कोरोना मरीजों को लेकर सतर्क है.
![औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 75, प्रवासी मजदूर पर जिला प्रशासन की नजर number of corona patients reached 75 in aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7472946-977-7472946-1591263063309.jpg)
बता दें कि जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं, इसके लिए जिला प्रशासन तैयार और काफी सतर्क भी है. अभी भी जो प्रवासी मजदूर वापस जिले में आ रहे हैं उनकी जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही जिले वासियों के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. ताकि कोरोना के लक्षण किसी में मिले तो उसे आईसोलेशन वॉर्ड में रख कर उसका इलाज किया जा सके.
'लोग ठीक भी हो रहे हैं जल्दी'
औरंगाबाद में कोरोना के कारण उत्पन्न हालातों को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि जिले के लिए अच्छी खबर है कि अब तक 46 कोरोना मरीज ठीक हो गए. जिस तेजी से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसी तेजी से लोग ठीक भी हो रहे हैं.