पलामू/औरंगाबाद :झारखंड-बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात जेजेएमपी का नक्सली लवकुश पासवान गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार नक्सली लवकुश पासवान डेढ़ दर्जन से अधिक नक्सल हमले का आरोपी है. लव कुश पासवान खेती करने वालों से भी लेवी और रंगदारी वसूलता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का नक्सली लवकुश पासवान बिहार के औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र के पांडु गांव में रुका हुआ है. इसी सूचना के बाद बिहार के टंडवा के कालापहाड़ में तैनात एसएसबी के 29वी बटालियन और पलामू के हुसैनाबाद थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.
ये भी पढ़ें:माओवादियों ने ब्रेन वॉश कर दिया था लेकिन बीवियों ने अपने 'नक्सली पति' का कराया सरेंडर
लगातार चलाया जा रहा है अभियान :झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में जेजेएमपी नक्सली लव कुश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. लवकुश पासवान पर पलामू और बिहार के इलाके में डेढ़ दर्जन से अधिक नक्सल हमले का आरोप है. बिहार के अंबा थाना क्षेत्र में लवकुश पासवान के नेतृत्व में जेजेएमपी के नक्सलियों ने स्कूल बस में रंगदारी के लिए आग लगा दी थी. करीब तीन महीने पहले काला पहाड़ के इलाके से झारखंड बिहार के पुलिस ने अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक जेजेएमपी के नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
झारखंड बिहार सीमा पर लवकुश पासवान ही जेजेएमपी के दस्ते का नेतृत्व करता था. इस अभियान में एसएसबी के काला पहाड़ में तैनात कंपनी कमांडर लोकेश कुमार, टंडवा थाना के सहायक उपनिरीक्षक विजय बहादुर राम और हुसैनाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर रतन शर्मा और एएसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह शामिल थे.