औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के मखरा निवासी दिवंगत रोजगार सेवक राजेंद्र प्रसाद हत्याकांड के फरार अभियुक्तों के घर पर न्यायालय ने जारी इश्तेहार को चिपकाया. साथ ही डुगडुगी भी पिटवाया गया.
राजेंद्र प्रसाद की हत्या
बता दें 28 मई 2020 की रात में मखरा गांव में रोजगार सेवक राजेंद्र प्रसाद की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस मामले में दो अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं. जिन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
न्यायालय ने जारी किया आदेश
जिले के दाउदनगर थाना अनुसंधानकर्ता मुकेश कुमार भगत और सब इंस्पेक्टर मनोज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने दाउदनगर थाना क्षेत्र के मखरा गांव पहुंचकर फरार अभियुक्त रासबिहारी महतो और अरई गांव पहुंचकर फरार अभियुक्त गुड्डू राजवंशी के घर पर डुगडुगी बजवा कर न्यायालय की ओर से जारी इश्तेहार को चिपकाया.
कुर्की-जब्ती वारंट
अनुसंधानकर्ता ने बताया कि ये दोनों अभियुक्त फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. डुगडुगी पिटवाने और इश्तेहार चिपकाने के बावजूद भी यदि दोनों अभियुक्त हाजिर नहीं हुये तो, फिर न्यायालय की ओर से कुर्की-जब्ती वारंट निकाला जायेगा.