औरंगाबाद:स्वास्थ्य पर 13 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का दावा करने वाली एनडीए सरकार में स्थिति यह है कि अस्पताल में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. जरा सोचिए की महिलाओं को किस कदर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एसी वाले चेंबर में बैठे मंत्री से लेकर अधिकारी तक ओडीएफ का दावा करते हैें. औरंगाबाद सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड की महिलाएं वर्षों से बाहर जाकर शौच करतीं हैं. और अस्पताल प्रभारी सबकुछ जानते हुए भी 'कान में तेल डालकर' सोए हुए हैं.
मॉडल अस्पताल कहे जाने सदर अस्पताल में प्रसूति वार्ड में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. वार्ड में एक शौचालय कक्ष के सामने मरीज के बेड लगा गया है और दूसरे की स्थिति जाने लायक नही है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.