औरंगाबाद:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत 17 दिसंबर को औरंगाबाद आने वाले हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. जिले के अधिकारियों के अनुसार नीतीश कुमार अंबा के चिल्हकी में किसानों की ओर से किए जाने वाले स्ट्रॉबेरी की खेती को देखने जा सकते हैं.
किसानों में खुशी की लहर
नीतीश कुमार के आगमन और स्ट्रॉबेरी की खेती को देखने जाने को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा इस खेती को और भी विकसित और बढ़ावा देने की दिशा में बड़ी घोषणा की जा सकती है. वहीं मुख्यमंत्री के आने से किसानों में खुशी की लहर है.