बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM के आगमन पर प्रशासन अलर्ट, 17 दिसंबर को औरंगाबाद आएंगे नीतीश कुमार - Nitish Kumar jal jivan hariyali yatra in aurangabad

डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मिशन जल जीवन हरियाली को लेकर सीएम नीतीश कुमार 17 दिसंबर को औरंगाबाद आएंगे. इस यात्रा को लेकर कुटुंबा प्रखंड के चिल्हकी बीघा गांव में जोर-शोर से तैयारी चल रही है.

Nitish Kumar jal jivan hariyali yatra
17 दिसंबर को औरंगाबाद जाएंगे नीतीश कुमार

By

Published : Dec 13, 2019, 9:08 AM IST

औरंगाबाद:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत 17 दिसंबर को औरंगाबाद आने वाले हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. जिले के अधिकारियों के अनुसार नीतीश कुमार अंबा के चिल्हकी में किसानों की ओर से किए जाने वाले स्ट्रॉबेरी की खेती को देखने जा सकते हैं.

किसानों में खुशी की लहर
नीतीश कुमार के आगमन और स्ट्रॉबेरी की खेती को देखने जाने को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा इस खेती को और भी विकसित और बढ़ावा देने की दिशा में बड़ी घोषणा की जा सकती है. वहीं मुख्यमंत्री के आने से किसानों में खुशी की लहर है.

जानकारी देते डीएम

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: 487 एकड़ में फैले मोतीझील को कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्त, डीएम ने किया निरीक्षण

हेलीपैड का निर्माण
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मिशन जल जीवन हरियाली को लेकर सीएम नीतीश कुमार 17 दिसंबर को औरंगाबाद आएंगे. इस यात्रा को लेकर कुटुंबा प्रखंड के चिल्हकी बीघा गांव में जोर-शोर से तैयारी चल रही है.डीएम ने कहा कि सीएम नीतीश चिल्हकी बीघा पहुंचेंगे और वहां स्ट्रॉबेरी की खेती का मुआयना करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और हेलीपैड का भी निर्माण करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details