औरंगाबाद:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 23 फरवरी से शुरू होने वाली बेरोजगारी यात्रा पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के बाद भी तेजस्वी की चुप्पी यह बताती है कि इस मामले में आर्थिक जालसाजी की गयी है.
तेजस्वी पर भड़के नीरज- हाइटेक बस की सच्चाई बताइये, क्या जुबान में हलन्त लगा हुआ है? - berojgari yatra
23 फरवरी से तेजस्वी यादव की शुरू होने वाली बेरोजगारी यात्रा को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक आर्थिक जालसाजी है.
आरजेडी पर साधा निशाना
दरअसल, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार एक कार्यक्रम में शिरकत करने औरंगाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने आरजेडी नेताओं पर जोरदार हमला बोलाा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए औरतों को विशेष तौर से तैयार किया गया है. साथ ही उन्होंने वसूली का भी आरोप लगाया है.
ये रहे मौजूद
इस दौरान जेडीयू के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, एलजेपी जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय मेहता और डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह सहित कई जेडीयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे.