औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद जिले में अवैध बालू खनन का लगातार चल रहा है. इस पर रोक लगाने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिले की पुलिस ने छापेमारी कर बालू लदे 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया (Nine tractors loaded with sand seized in Aurangabad) है. ट्रैक्टर के साथ 2 चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. बांकी के चालक भागने में सफल रहे. पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Crime: लापता महिला का बधार में मिला शव, 20 दिन के अंदर दूसरी हत्या से लोगों में रोष
बालू खनन के खिलाफ अभियान: एसपी सपना जी मेश्राम के निर्देश पर ओबरा और गोह थाना में बालू उत्खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. पकड़े गए चालकों पर अवैध बालू का खनन करने, इसका कारोबार करने, जालसाजी करने व साजिश में शामिल होने का आरोप है. पकड़े गए वाहन चालक बिना चालान ही बालू का परिवहन कर रहे थे. गिरफ्तार चालकों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. रोक के बावजूद बालू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
बालू माफिया अंडरग्राउंड हो रहे: एसपी सपना जी मेश्राम ने बताया कि अवैध खनन के अलावा शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन रोको टोको वाहन जांच अभियान चलाया गया और यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम हो सके पुलिस की इस कारवाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी करने के कारण बालू माफिया अंडरग्राउंड हो रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़ाये गये वाहन के मालिकों की पहचान कर बालू माफिया तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
'जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अवैध खनन पर रोक होने के बावजूद भी सोन नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'- स्वप्ना जी मेश्राम, औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक