बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में एक सप्ताह में दूसरी बार NIA का छापा, प्रदुम्न सिंह के साले के घर पर रेड - Naxalite leader Pradhuman Singh

औरंगाबाद में एनआईए की छापेमारी (NIA raids in Aurangabad) की जा रही है. नक्सली नेता प्रदुम्न सिंह के साले के घर पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद में एनआईए की छापेमारी
औरंगाबाद में एनआईए की छापेमारी

By

Published : Sep 7, 2022, 5:14 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में एनआईए ने छापा मारा है. जिले केगोह प्रखण्ड में एनआईए की टीम मोथा रामडीह गांव में जयराम शर्मा के भाई रामाश्रय शर्मा के घर पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि रामाश्रय शर्मा के बहनोई प्रदुम्न सिंह (Naxalite leader Pradhuman Singh) जहानाबाद के घोषी के निवासी हैं. वे शीर्षस्थ नक्सली हैं और जेल में बंद है. आरोप है कि प्रदुम्न शर्मा ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध संपति बना रखी है.

ये भी पढ़ें-बिहार में माओवादी नेता विजय आर्या के कई ठिकानों पर NIA की रेड

नक्सली नेता के साले के घर छापेमारी:अवैध संपत्ती के मामले की जांच को लेकर एनआइए की टीम नक्सली के साले के घर पर छापेमारी कर रही है. एनआईए के हवाले से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि हाल में ही 2 सितम्बर को एनआईए ने गोह के ही महेश परासी गांव में चर्चित माओवादी नेता विजय आर्य की जिला पार्षद पुत्री शोभा कुमारी के पति विधानसभा चुनाव में गोह से प्रत्याशी रहे थे.

जिले में एक स्पताह में दूसरी बार छापेमारी: एनआईए की टीम ने राजद नेता के घर पर छापेमारी की थी. साथ ही इसी दिन एनआईए ने विजय आर्य के पटना के एजी कॉलोनी स्थित आवास, गया जिले के करमा स्थित विजय आर्या के पुत्र के आवास और उनके सहयोगी अनील यादव के रफीगंज के चंदौल गांव स्थित घर पर एक साथ छापेमारी की थी. फिलहाल एनआईए की छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें- नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड: पटना, गया, औरंगाबाद और रोहतास में छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details