औरंगाबाद: सदर प्रखंड के दरियापुर गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या (Murder for dowry in Aurangabad) कर दी गयी. मृतका की पहचान 22 वर्षीय गीतांजली कुमारी के रूप में की गयी. सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे गीतांजली के पिता नारायण पासवान ने बताया कि वर्ष 2020 में पुत्री की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विमलेश के साथ हुई थी. शादी के एक वर्ष तक सबकुछ ठीक रहा.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर. जीटी रोड पर महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा
प्रताड़ित कर रहे थेः अप्रैल 2021 से तीन लाख रुपया व एक अपाची बाइक मांगना शुरू किया. वे लोग काफी गरीब हैं. तीन लाख रुपया व बाइक दे पाना संभव नहीं था. उस वक्त बेटी के साथ दामाद और उसके ससुराल वालों ने मारपीट की थी. पिटाई की सूचना पर जब वे लोग वहां पहुंचे और समझौता हुआ. समझौता के बावजूद भी वे लोग नहीं माने. पैसा व बाइक के लिए पुत्री को प्रताड़ित करते रहे. मंगलवार शाम पुत्री गीतांजली अपनी बहन से वीडियो कालिंग कर फोन पर बेहतर तरीके से खुशीपूर्वक बात कर रही थी. जबकि बुधवार सुबह वह उनलोगों से फोन पर बात करके रोने लगी. बोलने लगी कि पिताजी बचा लीजिए ये ससुराल वाले उसे मार देंगे. पति व उसके स्वजनों के द्वारा उसकी काफी पिटाई की जा रही है. इसी बीच पुत्री की आवाज आनी बंद हो गई.