औरंगाबाद:बिहारके औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर थाना (Fasar Police Station of Aurangabad Sadar Block) क्षेत्र अंतर्गत देवरिया कला में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी (Newborn girl found in Aurangabad) मिली. इसकी सूचना थाने को दी गयी. पुलिस के आने के बाद बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया गया. वह स्वस्थ बतायी गयी है. फिलहाल बच्ची एक स्थानीय महिला अनीता देवी के पास है. वह महिला उस बच्ची को पालना चाहती है. इसके लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Video: ये है प्रोफेसर साहब का खुल्लम ऑफर.. 200 रुपये दो.. प्रैक्टिकल में नबर बढ़ाओ
बताया जाता है कि सबसे पहले फुटबॉल खेल रहे कुछ बच्चों की नजर उस लावारिस बच्ची पर पड़ी. उन्होंने ग्रामीणों को इसके बारे में बताया. बच्ची को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच सूचना मिलने पर फेसर थाने से पुलिस कर्मी भी पहुंचे. देर शाम बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. इसी एक स्थानीय महिला अनीता देवी ने बच्ची को पालने की इच्छा जाहिर की. पुलिस ने फिलहाल उस महिला को बच्ची को पालने की अनुमति दी है. उस महिला का पूरा परिवार बच्ची की सेवा में लगा हुआ है.