बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नए साल के जश्न पर गुलजार रहा उमगा पहाड़ी, सैलानियों के लिए सुविधाओं की दिखी कमी

उमगा पहाड़ी और आसपास के लोगों के लिए एक पिकनिक स्पाट के रूप में मशहूर है. यहां पर लोग भगवान भास्कर और मां उमगेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए सालों भर आते रहते हैं.

उमगा पहाड़ी
उमगा पहाड़ी

By

Published : Jan 2, 2020, 8:22 AM IST

औरंगाबाद: नए साल के मौके पर जिले के मदनपुर प्रखंड स्थित उमगा पहाड़ी पर सैलानियों ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान पहाड़ी स्थित सूर्य मंदिर और उमगेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हालांकि, बेमौसम बरसात ने सैलानियों को परेशान जरूर किया. लेकिन बारिश रुकते ही लोगों ने नये साल का जमकर लुत्फ उठाया.

'52 मंदिरों की श्रृंखला है पहाड़ी पर'
बताया जा रहा है कि इस मंदिर के पहाड़ी पर 52 मंदिरों की एक श्रृंखला थी. जो देखरेख के अभाव में मिटते चले गए. लेकिन अभी भी यहां पर मुख्य मंदिर समय के साथ अडिग खड़ा है. जो काफी आकर्षक है. यहां पूरे साल श्रद्धालुओं और सैलानियों तांता लगा रहता है.

उमगा पहाड़ी, औरंगाबाद

'पेयजल के अभाव में परेशान रहे सैलानी'
इस मौके पर पहाड़ी पर घुमने आए सैलानियों ने बताया कि सैंकड़ो फीट ऊपर चढ़ने के बाद जोर की प्यास लगी. लेकिन, यहां पर पेय जल की व्यवस्था नहीं है. पेयजल नहीं होने के कारण छोटे बच्चे और महिलाओं को खासा परेशानियों का समाना करना पड़ा. बताया जाता है कि यहां पर पेयजल के लिए एक पानी टंकी का निर्माण करवाया गया था. लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां पानी की सप्लाई संभव नहीं हो पाया.

उमगा पहाड़ी पर सैलानियों का तांता

पिकनिक स्पाट के रूप में मशहूर
उमगा पहाड़ी आस-पास के लोगों के लिए एक पिकनिक स्पाट के रूप में मशहूर है. यहां पर लोग भगवान भास्कर और मां उमगेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए सालों पर आते रहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details