औरंगाबाद:कोरोना महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन लागू है. लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग जिला प्रशासन और सरकार की ओर से जारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कुछ लोगों की हरकतों से ऐसा लगता है जैसे बिहार में लॉकडाउन मजाक बन गया है. राज्य में हर एक दिन लोगों की जान जा रही है और इन सब के बीच कुछ लोग डांस का आयोजन करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें...शराबबंदी में भी हाथ में शराब की बोतल, बार बाला संग डांस, वीडियो वायरल
सरकारी गाइडलाइंस की धज्जियां
उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई खुर्द गांव में भुनेश्वर पासवान के बेटी की बारात में डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एक साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई. यहां तक कि लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था.
ये भी पढ़ें...सीतामढ़ी: लॉकडाउन में बार बालाओं के लगे ठुमके, कई राउंड फायरिंग