बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: धमनी पंचायत में नल-जल योजना की खुली पोल, कई घरों में नहीं लगे हैं नल

औरंगाबाद के बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत में विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय की महत्वकांक्षी परियोजना में लापरवाही बरती जा रही है. इस वार्ड के किसी भी घर में नल नहीं लगया गया है.

Negligence in the tap water scheme
नल जल योजना में लापरवाही

By

Published : Aug 28, 2020, 4:57 PM IST

औरंगाबाद:बिहार सरकार के बहुप्रतीक्षित योजना नल जल योजना में काफी लापरवाही बरती जा रही है. जिले के बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत में विभिन्न वार्डों में योजना का सीधे-सीधे बंदरबांट कर लिया गया है. इस संबंध में जब जमीनी स्तर पर पड़ताल किया गया तो पता चला कि कई घरों में नल ही नहीं लगाए गए है. जबकि पैसों का भुगतान काफी पहले ही हो गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक धमनी पंचायत के विभिन्न वार्डों में नल जल का काम नहीं हुआ है. जिसको लेकर ग्रामीणों में सरकार के प्रति आक्रोश है.

नल जल योजना में लापरवाही

नल जल योजना में बरती जा रही लापरवाही
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय की महत्वकांक्षी परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के स्तर पर नल जल गली नली समेत सात निश्चय योजना का शुभारंभ कराया था. लेकिन इन योजनाओं में भ्रष्टाचार हावी हो रहा है. जिले के बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत के ग्रामीणों ने नल जल योजना में धांधली की शिकायत की है. इस सम्बंध में संजीव दूबे समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में वार्ड नंबर 5 में वार्ड सदस्य उदय दूबे के मनमानी के चलते कई घरों में नल का कनेक्शन नहीं दिया गया है. जबकि 2018 से शुरू हुए इस कार्य में पैसों का भुगतान भी हो गया है.

देखें वीडियो.

किसी भी घर में नहीं लगा है नल
ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर में 20 से 22 सदस्य हैं. लेकिन उनके घरों में नल नहीं लगाए गए हैं. उन्होंने वार्ड सदस्य पर गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया कि वार्ड सदस्य उन लोगों को धमकी देते हैं कि उनकी पैठ ऊपर तक है. जहां तक हो सके शिकायत कर दो उनका कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला है. इस संबंध में जब वार्ड सदस्य से बात की गई तो वह सही जवाब न दे सके. वार्ड सदस्य उदय दूबे ने बताया कि उनके वार्ड में ठेकेदारों की ओर से काम हुआ था जिसने पूरा काम नहीं कराया. हालांकि उन्होंने बचे हुए घरों में नल कनेक्शन लगाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details