बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News: सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी में थे नक्सली, हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद

औरंगाबाद में नक्सलियों के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया गया है. औरंगाबाद गया के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की गई. सीआरपीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के कारण नक्सलियों को भागना पड़ा. इस दौरान सुरक्षा बलों के हाथ हथियार और विस्फोटक का जखीरा लगा. पढ़ें पूरी खबर..

Arms and explosives seized in Aurangabad
Arms and explosives seized in Aurangabad

By

Published : Jan 25, 2023, 7:41 PM IST

औरंगाबाद में नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

औरंगाबाद:जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर के जंगलों में पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि नक्सली गणतंत्र दिवस के मौके पर विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने की फिराक में थे. नक्सलियों के नापाक मंसूबे को औरंगाबाद की पुलिस ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. इस दौरान हथियार और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया गया है.

पढ़ें- बिहार में नक्सलियों पर नकेल: एडीजी गंगवार बोले- 'वर्ष 2022 में नक्सली घटनाओं में आई कमी'

औरंगाबाद में नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी: औरंगाबाद में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मदनपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बल पैनी नजर बनाए हुए हैं ताकि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम ना दे सके. इसी बीच पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रेसवार्ता कर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने इसकी जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि औरंगाबाद गया के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों पर हमला किए जाने की सूचना मिली थी.

"केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और बिहार पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया गया. नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों को नाकाम किया गया. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नक्सलियों के पांव उखड़ गए और उन्हें जंगल छोड़कर भागना पड़ा."- स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद

मिला हथियारों का जखीरा: इस दौरान भारी मात्रा में जंगलों में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार गोला-बारूद बरामद किए गए. एसपी ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने 5.56 एमएम इंसास के 1484 कारतूस 7.62 × 39 एमएम के 807 कारतूस, 7.62 एसएलआर के 956 कारतूस, 9mm के 251 कारतूस, 315 बोर के 81 कारतूस, 1 यूबीजीएल सहित कई विस्फोटक सामग्रियां नक्सली साहित्य एवं पिट्ठू बरामद किया है. एसपी सपना मेश्राम ने बताया कि 2 केन आईईडी को जंगल में ही विनष्ट किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details