औरंगाबादः जिले में पोस्टर चिपकाकरनक्सलियोंने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. मामला देव थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के पास का है. पोस्टर चिपकाये जाने से नक्सल प्रभावित इस इलाके के लोग काफी डरे सहमे हैं. साथ ही लोग किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.
"डुमरी गांव में पर्चा चिपकाया मिला है. उसमें कुछ बातें सामने आई हैं. हमलोग उसकी जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द इसे लेकर कार्रवाई की जाएगी."- सुधीर कुमार पोरिका, एसपी
सतर्कता के साथ तैनात है पुलिस
औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने पोस्टर चिपकाये जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि उस इलाके में पहले से ही सीआरपीएफ और कोबरा सघन पेट्रोलिंग करती है. सुधीर कुमार पोरिका ने अब और भी सतर्कता और चुस्ती से पेट्रोलिंग कराये जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ेःएक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 47 लाख की लूट
नक्सलियों ने दिया है कई घटनाओं को अंजाम
गौरतलब है कि पूर्व में नक्सलियों ने देव प्रखंड के उप प्रमुख मनोज सिंह की हत्या कर दी थी. साल 2016 में सुदी बिगहा गांव में नक्सलियों ने हमला कर भाजपा एमएलसी राजन सिंह के चाचा की हत्या कर दी थी और कई गाड़ियों को फूंक कर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था. भाजपा नेता पर नोटबंदी में करोड़ों रुपये रखने की बात नक्सलियों ने पर्चाे में लिखकर छोड़ा था.