औरंगाबाद: जिले के गोह थाना क्षेत्र के हमीद नगर मोड़ पर दाउदनगर गोह पथ चौड़ीकरण कार्य में लगे रमिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर लेवी की मांग की है. जिसकी जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस पोस्टर को जब्तकर छानबीन में जुट गई है.
औरंगाबादः नक्सलियों ने पर्चा चिपका कर कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी लेवी, कंपनी ने मांगी सुरक्षा - औरंगाबाद एसपी
गोह थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर पर्चा चिपका कर लेवी की मांग की है. जिसके बाद से कंपनी के कर्मियों में दहशत फैल गया है.
पुलिस से सुरक्षा की मांग
रमिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शाहनवाज अंसारी ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि नक्सलियों की ओर से पर्चा चिपका कर लेवी की मांग की गई है. जिसके बाद से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. कंपनी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि नक्सली पर्चा बरामद कर अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकुमार तिवारी मामले की जांच कर रहे हैं. कंट्रक्शन कंपनी के कर्मी की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है कि इसमें नक्सलियों का हाथ है या किसी शरारती तत्व का.