औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद ( Aurangabad ) जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. मिल रही जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने यहां मोबाइल टावर ( Mobile Tower ) को उड़ा दिया है. इस घटना में किसान भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. यह घटना मदनपुर के जुड़ाही इलाके की है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सीआरपीएफ ( CRPF ) की टीम और मदनपुर थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही में 50 की संख्या में आये नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग के हवाले कर दिया. इसके बाद आईडी ब्लास्ट कर किसान भवन को उड़ा दिया.
ये भी पढ़ें- Naxal Attack in Jharkhand: नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक
गौरतलब है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी कल 23 नवंबर से 25 नवंबर तक अपने साथी माओवादी नेता प्रशांत घोष उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी गिरफ्तारी के विरोध में भारत बंद बुलाया है, नक्सलियों घटना के बाद इलाका में दहशत का माहौल है.
औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा जुड़ाही में टावर को ब्लास्ट किया गया है. साथ ही किसान भवन को आईडी लगाकर ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के लिए कोबरा, सीआरपीएफ के टीम रवाना हो गई है.