औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद ( Aurangabad ) जिले के अंबा थाना पुलिस, भलुआही कैंप स्थित एसएसबी जवान और हरिहरगंज थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले नक्सली ( Naxalite Nand Lal Yadav Arrested ) को धर दबोचा है. गिरफ्तार नक्सली नंद लाल यादव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तुरी गांव का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि उक्त नक्सली और उसके साथियों ने साल 2019 में संडा बालूगंज मुख्य पथ के बटाने नदी पर कराए जा रहे पुल निर्माण कार्य के दौरान पेट्रोलिंग करने गई पुलिस की टीम पर गोलीबारी किए थे. इसके बाद चारों ओर से पुलिस से घिरता देख नक्सली फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे.
ये भी पढे़ं-बैंक लूटने आए अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में 4 बदमाश घायल
उन्होंने बताया कि नक्सली पुल निर्माण कार्य के दौरान निर्माण एजेंसी से लेवी की मांग कर कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया था. उस वक्त नक्सली अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइक जब्त किया था. जिसके आधार पर मामले में अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उक्त नक्सली फरार चल रहा था.
पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद नंद लाल दिल्ली में रह रहा था. वह जैसे ही घर आया पुलिस को इसकी भनक लग गई. इसके बाद अंबा थानाध्यक्ष जेके भारती, हरिहरगंज थानाध्यक्ष सुदामा कुमार और एसएसबी भलुआही के सहायक कमांडेंट रवि कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. और उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया गया है.