औरंगाबादः जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से एक नक्सली वारदात सामने आई है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. दरअसल, खजुरी पाण्डु गांव में मुखिया प्रतिनिधि के घर के सामने खड़ी बाइक में नक्सलियों ने आग लगा दी और मौके पर एक पर्चा छोड़कर आराम कर चलते बने.
नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा
पर्चा नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम का बताया जा रहा है. जिसमें मुखिया सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सावधान हो जाने को कहा गया है. नक्सलियों ने पर्चा में लिखा है कि इलाके में होने वाले कामों में जनप्रतिनिधि और पुलिस कमीशनखोरी और घुसखोरी बंद करे, नहीं तो सबक सिखाया जाएगा.