बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः नक्सलियों ने बाइक में लगाई आग, पर्चा में लिखा- पुलिस और जनप्रतिनिधि हो जाएं सावधान - Mukhiya Pratima Devi

पर्चा नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम का बताया जा रहा है. जिसमें मुखिया सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सावधान हो जाने को कहा गया है.

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Jan 3, 2020, 3:02 PM IST

औरंगाबादः जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से एक नक्सली वारदात सामने आई है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. दरअसल, खजुरी पाण्डु गांव में मुखिया प्रतिनिधि के घर के सामने खड़ी बाइक में नक्सलियों ने आग लगा दी और मौके पर एक पर्चा छोड़कर आराम कर चलते बने.

इस बाइक को नक्सलियों ने किया था आग के हवाले

नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा
पर्चा नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम का बताया जा रहा है. जिसमें मुखिया सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सावधान हो जाने को कहा गया है. नक्सलियों ने पर्चा में लिखा है कि इलाके में होने वाले कामों में जनप्रतिनिधि और पुलिस कमीशनखोरी और घुसखोरी बंद करे, नहीं तो सबक सिखाया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः RJD के पोस्टर वॉर पर JDU का पलटवार, कहा- हमारे पंचायत स्तर के कार्यकर्ता भी जवाब देने में सक्षम

गांव में दहशत
वहीं, मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचना चाह रही है. साथ ही मुखिया प्रतिमा देवी ने भी मीडिया से बात करने से मना कर दिया. घटना के सामने आने के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details