औरंगाबाद:जिले के रिसियप थाने की पुलिस ने नक्सली अखिलेश यादव को मिर्जापुर गांव से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से लेवी के रुपये और नक्सली पोस्टर भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लेवी के पैसे और पोस्टर के साथ हार्डकोर नक्सली अखिलेश यादव गिरफ्तार - मिर्जापुर गांव
मिर्जापुर गांव ने पुलिस ने हार्डकोर नक्सली अखिलेश यादव गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार नक्सली कई घटना को अंजमा दे चुका है और इसपर कई मामले भी दर्ज है. पुलिस ने इस नक्सली को गुप्त सूचाना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
'पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित'
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अखिलेश यादव के पास से एक मोबाइल, मोटरसाइकिल, 2 लाख रुपये, नक्सली पर्चा और नक्सली साहित्य के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी.