औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में पुलिस और एसएसबी को नक्सल अभियान में बड़ी सफलता मिली है. यहां भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर कैलाश (Naxalite Zonal Commander Kailash Arrested) उर्फ भूपेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली पर 18 मामले दर्ज हैं. वह पिछले कई सालों से वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें:बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार
पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ा:गिरफ्तार नक्सली की पहचान ढिबरा थाना अंतर्गत छुछिया गांव निवासी प्रेमचंद साह के पुत्र कैलाश जी उर्फ भूपेन्द्र के रूप में की गई है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) एवं 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के समादेष्टा हरे कृष्ण गुप्ता के संयुक्त निर्देशन में और भलुआही कैंप के सहायक समादेष्टा रवि कुमार के नेतृत्व में की गई है. इस टीम में ढिबरा थानाध्यक्ष और देव थानाध्यक्ष भी शामिल थे.
छापेमारी कर टीम ने नक्सली को पकड़ा:पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर काफी लंबे समय से छानबीन की जा रही थी. गुरूवार को छापेमारी के दौरान उसे ढिबरा थाना क्षेत्र के वन विशुनपुर नहर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह वर्ष 2009 से नक्सली संगठन में सक्रिय है और वर्ष 2015 से नक्सली संगठन के कौलेश्वरी जोन का जोनल कमांडर के रूप में नेतृत्व करता रहा है.