औरंगाबाद:मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही नहर के पास से सीआरपीएफ 153वीं बटालियन, कोबरा 205 और मदनपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों की बढ़ी गतिविधि के बीच पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है.
नक्सली सामान बरामद
पुलिस को देखते ही नक्सली भाग निकला था. वहीं मदनपुर थाना कांड में भी जेल जा चुका है. उस समय इसके घर से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद हुआ था. जेल से छूटने के बाद लगातार नक्सलियों का सामान पहुंचाने का काम करता रहा था. कई बड़े शीर्ष नक्सली नेता के संपर्क में रहकर कार्य कर रहा था.