औरंगाबाद: जिले की बंदेया थाने की पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली अमरेन्द्र कुमार दास उर्फ अनिल दास को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गया जिले के आंती थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की है. पकडे गए नक्सली पर बंदेया थाना क्षेत्र में नहर के कार्य में लगे पोकलेन को जलाने समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं.
गया के आंती थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक कई मामलों में वांछित चल रहे नक्सली की पुलिस गया के आंती थाना क्षेत्र होने की गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल के 29वीं वाहिनी के प्रभारी कमांडेड राम कुमार के निर्देश पर एसएसबी सी कम्पनी कोंच, बंदेया थानाध्यक्ष रामजी शर्मा और आंती थानाध्यक्ष अंगद पासवान के नेतृत्व में कोराप गांव में छापेमारी की गई. जहां से नक्सली अमरेंद्र कुमार दास उर्फ अनिल दास को गिरफ्तार किया गया.