बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में नशाखुरानी गिरोह का आतंक, व्यवसायी को बेहोश कर लूटा - Aurangabad police

पीड़ित ने बताया कि घर से व्यवसाय के काम से बाजार जा रहा था. एक बाइक सवार से लिफ्ट लिया. दोनों साथ में बेल मोड़ के पास एक दुकान से चाय और बिस्कुट खाए. उसके बाद से ही सिर घुमने लगा. बाइक सवार मुझे सड़क पर उतार कर चला गया.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Dec 4, 2019, 1:38 PM IST

औरंगाबाद: जिले में नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय है. पिछले पांच दिनों में 5 लोग इसके शिकार हो चुके हैं. ताजा मामला हसपुरा थाना का है. इस इलाके में पुलिस को एक व्यवसायी सड़क किनारे मिला. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले के हसपुरा थाना के बंगाली बिगहा का है. पीड़ित अरबिंद कुमार ने बताया कि घर से व्यवसाय के काम से बाजार जा रहा था. एक बाइक सवार से लिफ्ट लिया. दोनों साथ में बेल मोड़ के पास एक दुकान से चाय और बिस्कुट खाए. उसके बाद से ही सिर घुमने लगा. बाइक सवार मुझे सड़क पर उतार कर चला गया.

पीड़ित और पुलिस अधिकारी का बयान

ये भी पढ़ें:बक्सर दुष्कर्म मामले में मेडिकल टीम आज पुलिस को सौंपेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में एएसआई रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति सड़क किनारे गिरा मिला. बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details