औरंगाबाद: जिले में नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय है. पिछले पांच दिनों में 5 लोग इसके शिकार हो चुके हैं. ताजा मामला हसपुरा थाना का है. इस इलाके में पुलिस को एक व्यवसायी सड़क किनारे मिला. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के हसपुरा थाना के बंगाली बिगहा का है. पीड़ित अरबिंद कुमार ने बताया कि घर से व्यवसाय के काम से बाजार जा रहा था. एक बाइक सवार से लिफ्ट लिया. दोनों साथ में बेल मोड़ के पास एक दुकान से चाय और बिस्कुट खाए. उसके बाद से ही सिर घुमने लगा. बाइक सवार मुझे सड़क पर उतार कर चला गया.