बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नबीनगर को मिलेगा नया चेहरा या JDU लगाएगी जीत की हैट्रिक?

नबीनगर विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को चुनाव होगा. इस सीट पर 2010 और 2015 चुनाव में जेडीयू ने फतह हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर...

नबीनगर विधानसभा सीट
नबीनगर विधानसभा सीट

By

Published : Oct 18, 2020, 8:07 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : नबीनगर विधानसभा सीट को जेडीयू का गढ़ माना जाता है. यहां जेडीयू ने लगातार दो बार जीत दर्ज की है. इस बार पार्टी की तीसरी जीत पर नजर है. इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवारों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा.

  • 2019 वोटर लिस्ट के मुताबिक, मतदाताओं की संख्या 2 लाख 65 हजार 883 है.
  • 94 फीसदी आबादी गांव में और 6 फीसदी आबादी ही शहर में रहती है.
  • इस सीट पर अनुसूचित जाति की संख्या करीब 25 फीसदी है.

इस चुनाव नबीनगर सीट से एनडीए ने जेडीयू, महागठबंधन ने आरजेडी उम्मीदवार को टिकट दी है. वहीं, एलजेपी, जाप और आरएलसपी उम्मीदवार भी जीत की हुंकार भर रहे हैं. इस सीट पर कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.

पार्टी उम्मीदवार
JDU वीरेंद्र कुमार सिंह
RJD विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह
LJP विजय कुमार सिंह
JAP बबन कुमार
RLSP धर्मेंद्र कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details