बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में झड़प, 3 की हालत गंभीर - गोलीबारी

औरंगाबाद में शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए.

अनूप कुमार, एसडीपीओ

By

Published : Mar 31, 2019, 6:54 PM IST

औरंगाबाद: जिलेकेजम्होर थाना क्षेत्र के गिजना गांव शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों मेंमारपीट हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई. इस घटना मेंएक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिएसदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

अनूप कुमार, एसडीपीओ

शौचालय निर्माण को लेकर हुआ विवाद
घटना के बारे में बतायाजा रहा है कि दो पड़ोसियों के बीच शौचालय निर्माण को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. रविवार को यहविवाद इतना बढ़गया किबात गोलीबारी तकपहुंच गई. देखते- देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से गायल हो गए. इन में से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतक इलाज के लिएसदर अस्पताल भेज दिया गया है.

किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी
मामले में एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि जम्होर थाना क्षेत्र के गिजना गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर झड़प हुई है. फिलहाल दो गंभीर स्थिती को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है.हालांकि, इस मामले में एडीपीओ ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है.फिलहाल, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है.वहीं, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.


ABOUT THE AUTHOR

...view details