औरंगाबाद: औरंगाबाद में सरसों तेल लूटने की होड़ मच गई. एक सरसों तेल टैंकर (Mustard Oil Tanker) के लीक हो जाने के बाद उससे गिर रहे तेल को लूटने की होड़ मच गई. घटना एनएच 2 पर नगर थाना क्षेत्र के कथरूआ के पास की है. सरसों तेल लूट (Mustard Oil Loot in Aurangabad) की जानकारी इसी बीच किसी ने नगर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लूट की होड़ में जुटे लोगों को वहां से भगाया और फिर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के 2 मरीजों का किया गया कॉर्निया ट्रांसप्लांट, IGIMS में 15 का इलाज जारी
दरअसल, सरसों तेल लदा एक टैंकर एनएच के रास्ते राजस्थान से पश्चिम बंगाल की तरफ जा रहा था. इसी बीच तेल रिसाव की आशंका को देखते हुये टैंकर चालक ने कथरूआ गांव के पास टैंकर को रोका. वो रिसाव की जांच करने लगा. तेल रिसाव की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी. लोग बाल्टी, तसला, डब्बा आदि लेकर वहां पहुंच गये और रिसाव रोकने में मदद करने की बजाए तेल लूटने में लग गये. तेल लूटने वालों का हुजूम इतना बड़ा था कि चालक और उसका सहकर्मी चाहकर भी लोगों का विरोध नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: RJD प्रवक्ता रितु जायसवाल के पति सिंहवासिनी के बने मुखिया