औरंगाबाद: जिले में दहेज को लेकर मां और डेढ़ साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. घटना कुटुम्बा थाना के बहेरा गांव की है. मृतक अनिता के ससुरालवालों ने दहेज न मिलने पर अनिता और उसकी डेढ़ साल की बच्ची को मार डाला. इस मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
औरंगाबाद: दहेज को लेकर मां और डेढ़ साल की बच्ची की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार - डेढ़ साल की बच्ची की हत्या
दहेज को लेकर ही गुरुवार रात को उसके पति ने अपने मां, बाप और भाई के साथ मिलकर अनिता और उसकी डेढ़ साल की बच्ची दोनों को ही जहर देकर मार डाला.
क्या है पूरा मामला?
मृतका के भाई अमरेश कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले दहेज के तौर पर अक्सर पैसों की मांग किया करते थे. मृतक ने कई बार इस बात की शिकायत भी की थी. दहेज को लेकर ही गुरुवार रात को उसके पति ने अपने मां, बाप और भाई के साथ मिलकर अनिता और उसकी डेढ़ साल की बच्ची दोनों को ही जहर देकर मार डाला. मृतक के भाई ने बताया कि मृतक का पति गुरुवार को फोन पर दहेज के तौर पर 1 लाख रुपए की मांग कर रहा था. साथ हीं, दहेज न देने पर अनिता और उसकी बच्ची को जान से मारने की भी धमकी दे रहा था.
गिरफ्त में अपराधी
मृतक के भाई ने बताया कि ससुरालवाले साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जलाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, समय पर कुटुम्बा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया. साथ हीं, इस अपराध में शामिल मृतक के पति, सास, ससुर और भैंसुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतक के भाई ने सरकार और कानून से इस तरह के अपराध करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया.