बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगबाद : बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, झाड़ियों से बरामद किया गया शव - Aurangabad Bihar

नदी किनारे झाड़ियों में मिले बुजुर्ग के शव के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मुताबिक बुजुर्ग को पहले पीटा गया. उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई.

देव थाना
देव थाना

By

Published : Sep 4, 2020, 9:43 PM IST

औरंगाबाद :जिले में एक बुजुर्ग की बेहरमी से हत्या का मामला संज्ञान में आया है. बुजुर्ग का शव नदी के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है. मामले के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.

मामला जिले के देव थाना क्षेत्र के पांति गांव का है. जानकारी मुताबिक, सुन्दरदेव सिंह गुरुवार को अपने खेत देखने गया था. लेकिन देर रात तक वो वापस नहीं लौटा. सुबह सवेरे जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो उसका शव खेत के पास नदी किनारे पड़ा मिला.

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की मानें, तो सुन्दरदेव की जमकर पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं, देव थाना थानाध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जो दोषी होंगे, उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details