बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: दहेज में सोलर प्लेट नहीं देने पर विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले घर से फरार - police

औरंगाबाद में ससुराल वालों ने दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गए. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि ससुराल वाले दहेज में सोलर प्लेट की मांग कर रहे थे.

aurangabad
हत्या

By

Published : Dec 1, 2019, 9:40 PM IST

औरंगाबाद:जिले में दहेज को लेकर एक और हत्या का मामला सामने आया है. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के गोड़तारा गांव की है, जहां दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता नीलू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, प्राथमिकी दर्ज होने पर ससुराल वाले घर से फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला?
मदनपुर थाना क्षेत्र के तेलडीहा निवासी श्याम नारायण सिंह ने अपनी बेटी नीलू की शादी गोड़तारा निवासी गौतम के साथ करवायी थी. उन्होंने बताया कि ससुराल में दहेज को लेकर अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. इस बात की जानकारी नीलू अपने परिजनों को देती थी, लेकिन हर बार समझा-बुझाकर मामले को शांत करा लिया जाता था. लेकिन, इस बार शराबी पति ने सोलर प्लेट की मांग को लेकर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.

दहेज को लेकर हत्या

मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस प्राथिमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ छापेमारी करने में जुट गई है. वहीं, इस घटना को अंजाम देकर उसके ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस से इस मामले में न्याय की मांग की है.

यह भी पढ़ें-कटिहार का 'कोढ़ा गैंग' झारखंड में हुआ सक्रिय, धरपकड़ में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details