औरंगाबाद:जिले में दहेज को लेकर एक और हत्या का मामला सामने आया है. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के गोड़तारा गांव की है, जहां दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता नीलू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, प्राथमिकी दर्ज होने पर ससुराल वाले घर से फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?
मदनपुर थाना क्षेत्र के तेलडीहा निवासी श्याम नारायण सिंह ने अपनी बेटी नीलू की शादी गोड़तारा निवासी गौतम के साथ करवायी थी. उन्होंने बताया कि ससुराल में दहेज को लेकर अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. इस बात की जानकारी नीलू अपने परिजनों को देती थी, लेकिन हर बार समझा-बुझाकर मामले को शांत करा लिया जाता था. लेकिन, इस बार शराबी पति ने सोलर प्लेट की मांग को लेकर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.