बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जमीन विवाद में एक शख्स को गोलियों से भूना, मौत होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा - किसान की गोली मारकर हत्या

बिहार के औरंगाबाद जिले में जमीन विवाद को लेकर हिंसक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. एक तरफ जहां औरंगाबाद पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान चला रही हैं, वहीं दूसरी ओर जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी एवं हत्या की घटनाएं बढ़ रही है. ताजा मामले में एक किसान की गोली मारकर हत्या (Murder In Aurangabad ) कर दी गई.

अस्पताल में किया हंगामा
अस्पताल में किया हंगामा

By

Published : Jul 11, 2022, 5:57 PM IST

औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद जिले में जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Land Dispute In Aurangabad) कर दी गई. मामला मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुंशी बिगहा गांव की है. मृतक की पहचान उसी गांव के रामेश्वर शर्मा के पुत्र सुदर्शन शर्मा के रूप में की गई है. सुदर्शन को 3 गोली मार दी गई है. गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए था. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर पहुंचे, जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इके बाद आक्रोशित पीड़ित के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

पढ़ें- Crime In Aurangabad: जीजा ने साले को चाकू गोदकर मार डाला

चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोपः परिजनों ने आरोप लगाया कि घायल सुदर्शन शर्मा के को लेकर वे काफी देर तक चिकित्सकों का इंतजार करते रहे, समय पर चिकित्सक की ओर से उपचार नहीं किए जाने के कारण उसकी की मौत हो गई. वहीं हत्या के बाद से मृतक के परिजन काफी-डरे सहमे हुए हैं. घटना की सूचना थाने को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


कई वर्षों से चल रहा था जमीन विवादः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुदर्शन शर्मा का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ कुछ वर्षों से जमीन विवाद चला आ रहा हैं. यह विवाद न्यायालय में भी लंबित है. इसी बीय सोमवार की सुबह सुदर्शन जब खेत जुताई करने के लिए पहुंचे तो, गांव का एक व्यक्ति अपने कुछ अन्य साथियों के साथ हथियार लेकर मौके पर पहुंचे गये. खेत पर दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझ पड़े, जिसमें बीच बचाव करते हुए सुदर्शन के भाइयों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. इसी दौरान आरोपियों ने सुदर्शन को 3 गोलीयां मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- औरंगाबाद: पूर्णाडीह पेट्रोल पंप पर हुए हत्या और लूटकांड मामले में तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details