बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नप ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, फुटपाथी दुकानदारों से वसूला जुर्माना

नगर परिषद द्वारा शहर के रमेश चौक से लेकर जामा मस्जिद तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि यह अभियान अब नियमित तौर पर जारी रहेगा.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Nov 5, 2020, 3:17 AM IST

औरंगाबाद: नगर परिषद द्वारा बुधवार को शहर के रमेश चौक से लेकर जामा मस्जिद तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुरानी जीटी रोड पर नाला के बाहर ठेला लगाकर सामान बेच रहे फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया.

नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि यह अभियान अब नियमित तौर पर जारी रहेगा. साथ ही इसका अनुपालन नहीं करने वालों पर 200 से 500 रुपए तक का अर्थदंड वसूल किया जाएगा. उन्होंने सभी फुटपाथी दुकानदारों को पुरानी जीटी रोड पर नाला के अंदर ही अपना-अपना ठेला लगाने का निर्देश दिया.

दुकान लगाने के लिए जगहों को किया गया चिन्हित
उन्होंने कहा कि शहर में 6 जगहों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां पर फुटपाथी दुकानदार स्थायी रूप से दुकान लगा सकेंगे. हालांकि कौन सी जगह किस सामान की बिक्री के लिए उचित होगी, इसकी चर्चा टाउन वेंडिंग कमेटी के साथ बैठक कर की जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद कृत संकल्पित है. साथ ही इसको लेकर लगातार सभी जगहों पर विकास कार्य भी किया जा रहा है.

कई दुकानदारों को दी गई सख्त हिदायत

प्रमुख स्थलों पर लगाया गया साइन बोर्ड
सुशील कुमार ने बताया कि अभी हर चौक चौराहों, विभिन्न विभागों के कार्यालयों समेत प्रमुख स्थलों के बाहर नए तरह का साइन बोर्ड लगाया गया है. जिसके माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता का भी संदेश दिया जा रहा है. इस दौरान पर सिटी मैनेजर विनय कुमार, कनीय अभियंता लवकुश सिंह, सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर, सफाई निरीक्षक बलराम सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details