बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: मुखिया ने गांव को किया सील, ग्रामीण कर रहे चौकीदारी - संक्रमण पर नियंत्रण

कोरोना वायरस से निपटने के लिए बारुण प्रखण्ड अंतर्गत गोठौली पंचायत में मुखिया ने पूरे गांव को सील कर दिया है. गांव में एक भी बाहरी लोगों के आने पर सख्त मनाही है. इसके लिए ग्रामीण एक टीम बनाकर गांव की चौकीदारी कर रहे हैं.

मुखिया ने गांव को किया सील
मुखिया ने गांव को किया सील

By

Published : Apr 5, 2020, 4:30 PM IST

औरंगाबाद: कोरोना संकट से निपटने के लेकर सरकार ने पूरे भारत में लॉकडाउन जारी किया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में पहले व्यापक प्रचार प्रसार किया, बावजूद जब लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते रहे. तब जाकर प्रशासन ने सख्ती से लॉकडाउन को लागू करवाया. इस वायरस का दहशत शहरों में नहीं बल्कि जिले भर के गांव में भी है. इसी क्रम में बारुण प्रखण्ड के गोठौली पंचायत के मुखिया ने अपने गांव नौती को पूरी तरह से सील कर दिया. इसको लेकर रास्ते पर कई जगह बेरिकेडिंग लगाए गए है. बेरिकेडिंग पर ग्रामीण दिनरात पहरा देते रहते हैं.

'डीएम सौरव जोरवाल से हुए प्रभावित'
इस बाबत गोठौली पंचायत के मुखिया रामजीवन पासवान ने बताया कि डीएम सौरव जोरवाल इस वायरस से लड़ने के लिए दिनरात एक किए हुए हैं. उनसे प्रभावित होकर हमने अपने गांव में लॉकडाउन किया है. गांव से बाहर किसी को बाहर निकलने की मनाही है. उन्होंने कहा कि उनके पंचायत में जरूरत के सामान लोगों को गांव के लोग एक टीम बनाकर मुहैया करा रही है. गांव में कई जगहों पर बेरिकेडिंग लगाए गए है. गांव के लोग लगातार चौकीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी के घर में खाने के लिए भोजन नहीं है, तो उसे तत्काल भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावे ग्रामीणों को हाथ धोने के लिए साबुन और अन्य सामान भी पहुंचाया जा रहा है. मुखिया रामजीवन पासवान ने बताया कि वे लोगों को सोशल डिस्टेंस भी मेंटन करने को कह रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नियंत्रण में आ रहा कोरोना
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पूर्णियां में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद बिहार में कोरोना का असर धीरे-धीरे ही सही. लेकिन नियंत्रण में आ रहा है. प्रदेश में अबतक कोरोना के 32 मामले पॉजिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details