बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सांसद सुशील कुमार सिंह ने शराबबंदी कानून की बखिया उधेड़कर रख दी - Protest against arrest

औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने आज अपनी ही सरकार द्वारा बिहार में लागू किये गए शराबबंदी कानून की बखिया उधेड़कर रख दी. आरोपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी और पिटाई के विरोध में दिए गए धरने में सांसद सुशील कुमार सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान भाजपा सांसद ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jan 3, 2021, 4:29 AM IST

औरंगाबाद: भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपनी ही सरकार द्वारा बिहार में लागू किये गए शराबबंदी कानून की बखिया उधेड़कर रख दी. दरअसल, रफीगंज पुलिस ने एक पार्टी कार्यकर्ता पर शराब पीने और सड़क जाम करने का आरोप लगाकर उसकी बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद पार्टी की तरफ से थाने के समक्ष दिए गए धरने में सांसद भी शामिल हुए.

सांसद सुशील कुमार सिंह ने दिया धरना

गिरफ्तारी और पिटाई के विरोध में धरना
रंफीगज पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता शिवनारायण साव को सड़क जाम करने और शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. साथ में डाकबंगला निवासी गुडडू चौधरी और माड़ीपुर निवासी देवनन्दन राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के मुख्य दरवाजे के सामने शिवनारायण साव की गिरफ्तारी और मारपीट करने के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया.

'शराबबंदी पुलिस की अवैध कमाई का जरिया'
औरंगाबाद जिले के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने शराबबंदी को पुलिस की अवैध कमाई का जरिया बताते हुए कहा कि अकेले रफीगंज में कई स्थानों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है. लेकिन पुलिस की नजर वहां नहीं पहुंचती है. क्योंकि शराब के धंधेबाजों की तरफ से उन्हें अच्छा खासा नजराना मिलता है. इस बात की जानकारी एसपी को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details