बिहार

bihar

ETV Bharat / state

योजनाओं को पूरा करने के लिए पदाधिकारियों को लेनी होगी जिम्मेदारी: सुशील कुमार सिंह

सांसद सुशील कुमार सिंह ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से केंद्रीय और राज्य प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की.

government schemes
government schemes

By

Published : Dec 27, 2020, 10:43 AM IST

औरंगाबाद: जिले में सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जांच की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को जिम्मेदारी लेनी होगी. इसके बाद ही लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा.

विकास के कामों की समीक्षा
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 3 महीने बाद जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा होगी. साथ ही इसमें पहले के किए गए विकास के कामों की समीक्षा की जाएगी.

सांसद सुशील कुमार सिंह

जनहित में खर्च करने की रणनीति
गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इसे देखते हुए सांसद सुशील कुमार सिंह ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से केंद्रीय और राज्य प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने सांसद निधि, विधायक निधि और विधान पार्षद निधियों की शेष राशि को कई नई योजना में लगाकर उसे जनहित में खर्च करने की रणनीति तैयार करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details