औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में 20 साल कीयुवती के साथ सामूहिक दुष्कर्मकी घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं स्थानीय बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह(BJP MP Sushil Kumar Singh) ने फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) के जरिए दोषियों को शीघ्र सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने 12 अक्टूबर को मारी थी गोली
पुलिस के मुताबिक मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती के साथ 5 युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया है. हालांकि पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है. बताया जाता है कि आरोपी राहुल कुमार और बिट्टू पासवान अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के मकसद से युवती को भगाकर ले जा रहे थे.
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान जांच के क्रम में टेंपो में तीन युवक के साथ 20 वर्षीय युवती को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर गैंगरेप का मामला दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं. साथ ही युवती को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.