बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिस लड़की से करना चाहता था शादी, दोस्तों के संग मिलकर उसी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म - fast track court

बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (BJP MP Sushil Kumar Singh) ने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में ले जाकर दोषियों को फौरन सजा दिलाई जाए. सांसद ने कहा कि उचित जांच के बाद सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

छात्रा के साथ गैंगरेप
छात्रा के साथ गैंगरेप

By

Published : Oct 17, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:56 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में 20 साल कीयुवती के साथ सामूहिक दुष्कर्मकी घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं स्थानीय बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह(BJP MP Sushil Kumar Singh) ने फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) के जरिए दोषियों को शीघ्र सजा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने 12 अक्टूबर को मारी थी गोली

पुलिस के मुताबिक मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती के साथ 5 युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया है. हालांकि पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है. बताया जाता है कि आरोपी राहुल कुमार और बिट्टू पासवान अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के मकसद से युवती को भगाकर ले जा रहे थे.

सुशील कुमार सिंह का बयान

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान जांच के क्रम में टेंपो में तीन युवक के साथ 20 वर्षीय युवती को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर गैंगरेप का मामला दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं. साथ ही युवती को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

एसपी ने कहा कि पूरे मामले में अनुसंधान जारी है. लड़की अपने पड़ोसी के घर जा रही थी, तभी 5 लड़के आए और मुंह पर स्प्रे किया, जिससे लड़की बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में हवस के पांचों दरिंदों ने लड़की को सुनसान जगह पर एक कमरे में ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. लड़की चीखती चिल्लाती रही, मगर दरिंदो ने उसपर जरा भी दया नहीं दिखाई,

पांचों उसे हत्या की नीयत से गाड़ी में लेकर जा रहे थे, तभी मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने लड़की को बेसुध अवस्था में देखा और गाड़ी का पीछा कर रुकवाया. लड़की से जब पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आया. पुलिस ने अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , वहीं दो आरोपी अबतक फरार हैं. जबकि पीड़ित युवती का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 18 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़

इधर पीड़िता के परिवार ने सांसद सुशील कुमार सिंह (BJP MP Sushil Kumar Singh) से मिलकर सारी बातों से अवगत कराया और न्याय की मांग की है. सांसद ने एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा से मोबाइल पर बात की और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि ऐसे दरिदों को फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) के माध्यम से जल्द से जल्द सजा दिलानी चाहिए.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details