औरंगाबादः जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता के आत्मदाह करने के प्रयास की घटना सामने आई है. पीड़िता ने अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की. इसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर - दुष्कर्म की घटना
लड़की की दादी ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को डांट फटकार लगाकर भगा दिया. इसके बाद पीड़िता ने शर्मिंदगी में आत्मदाह करने का फैसला लिया.
शर्मिंदगी में लिया आत्मदाह का फैसला
बताया जा रहा है कि 19 नवंबर की शाम पीड़िता के कंप्यूटर टीचर छठ का प्रसाद खाने उसके घर आये थे. इसी बीच किसी को घर में न पाकर उसने लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लड़की की दादी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शिक्षक को डांट फटकार लगाकर भगा दिया. इसके बाद पीड़िता ने शर्मिंदगी में आत्मदाह करने का फैसला लिया.
आरोपी की गिरफ्तारी
औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की के शरीर का कुछ हिस्सा आग में झुलस गया है, फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.